
इंडियन पब्लिक में मैजिक शो का हुआ आयोजन… जादूगर आनंद ने ज्ञानवर्धक और जादुई करतब दिखाकर स्टूडेंस का किया भरपूर मनोरंजन : विकास कुमार, निदेशक
इंडियन पब्लिक में मैजिक शो का हुआ आयोजन… जादूगर आनंद ने ज्ञानवर्धक और जादुई करतब दिखाकर स्टूडेंस का किया भरपूर मनोरंजन : विकास कुमार, निदेशक
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार को इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए रोमांचित दिन रहा है। मालूम हो कि स्थानीय गुलाब नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में मैजिक शो का आयोजन हुआ। मैजिक शो में जादूगर आनंद बिहारी उपस्थित बच्चों को ज्ञानवर्धक और जादुई करतब दिखाकर भरपूर मनोरंजन किया।
इस रोमांचक खेल में बच्चों के अलावे अभिभावक स्कूल के शिक्षकगण ने भी जादू की गतिविधियों में हिस्सा लिया। जादूगर ने इस दौरान इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी समझाने का प्रयास किया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक