
दिवंगत केदार नारायण आजाद के घर पहुंचे खगड़िया सांसद राजेश वर्मा…लोजपा रा के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को गले लगाकर दिया सांत्वना…
दिवंगत केदार नारायण आजाद के घर पहुंचे खगड़िया सांसद राजेश वर्मा…लोजपा रा के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को गले लगाकर दिया सांत्वना…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार को खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा मारर गांव पहुंचे। मालूम हो कि लोजपा रा के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह के पिता दिवंगत केदार नारायण आजाद जी के निधन उपरांत उनके निवास पर जाकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
सांसद राजेश वर्मा अपने प्रिय अनुज नाटा सिंह को गले लगाकर पिता के निधन पर सांत्वना दिया एवं दुख की इस घड़ी मे हमेशा साथ देने का भरोसा भी दिया। मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, सांसद प्रतिनिधि पवन जयसवाल, लोजपा के प्रदेश महासचिव रतन पासवान , प्रदेश सचिव रंजन सिंह ,एवं सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।
Live Share Market