तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत मिलने पर खगड़िया राजद नेताओं में जश्न का माहौल…
तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत मिलने पर खगड़िया राजद नेताओं में जश्न का माहौल: मनोहर यादव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 18.10.2022 को राजद कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का ज़मानत रद्द करने के लिए उच्चतम न्यायालय में सी बी आई द्वारा दायर याचिका खारिज किये जाने से आमलोगों और राजद कार्यकर्तओं को अबीर गुलाल लगाकार, मिठाई खिलाकर औऱ पटाखा जलाकर खुशी का इजहार किया।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं केंद्र सरकार के इशारे पर सी बी आई ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लोकप्रियता से घबराकर उनके जमानत को रदद् करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाकर उच्चत्तम न्यायलय में याचिका दायर किया था उसे माननीय उच्चतम न्यायालय ने सी बी आई के याचिका को खारिज कर यह सिद्ध कर दिया कि देश मे न्याय अभी जिंदा है।
युवा जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने कहा कि सी बी आई केंद्र सरकार का तोता बनकर रह गया है यह देश और संविधान के लिए ठीक नहीं है।जबकि सी बी आई एक स्वतंत्र जाँच एजेंसी है उसका इस तरह कार्य से आमजन काफी आक्रोशित है।इस बीजेपी की सरकार में मंहगाई चरम पर है गरीब लोग परेशान है।देश की सारी सम्पत्ति को पूंजीपतियों को बेच रही है।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गरीबों के नेता हैं वे हमेशा गरीब ,मजदूर, शोषित के हक और अधिकार की बात करते हैं।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गरीब की लड़ाई लड़ रहे हैं इस बात से बेजेपी की सरकार घबड़ाकर सी बी आई से कुकृत्य करवा रही है।
राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव एवं जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश मे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लोकप्रियता से बीजेपी परेशान है। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया तय है।देश की जनता समझ चुकी है कि बेजेपी अडानी और अम्बानी की सरकार है न कि देश के आम आवाम की सरकार है।रास्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय के लिए काम करती है और करती रहरगी।
मौके पर निर्वतमान वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ,राजद नेता चंदन सिंह,कुंजबिहारी पासवान, आमिर खान,नंदकिशोर कुमार,अजीत यादव,सदानंद पौद्दार, मनीष कुमार,छात्र राजद नेता रौशन कुमार,प्रिंस कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों व्यक्ति मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक