
श्रद्धांजलि: समाजसेवी शिवशंकर प्रसाद यादव के निधन पर ग्रामीणों ने जताया शोक..
श्रद्धांजलि: समाजसेवी शिवशंकर प्रसाद यादव के निधन पर ग्रामीणों ने जताया शोक..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बेगूसराय जिलांतर्गत सबदलपुर पंचायत निवासी 65 वर्षीय समाजसेवी शिवशंकर यादव का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया है।वे अपने पीछे गायत्री देवी (पत्नी), पांच पुत्र राकेश कुमार, सोनू कुमार, सावन कुमार, साजन कुमार, नीतीश कुमार व सोनी कुमारी उर्फ रोशनी (बेटी), शंभू यादव (दामाद, SI) सहित भरापुरा परिवार छोड़ गये।
उनके निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राजद नेता प्रिंस यादव ने कहा कि शिवशंकर यादव जी को हमने करीब से देखा और जाना,वे गरीब- नि:सहाय लोगों की नि:स्वार्थ सेवा की। वे मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी पुरूष थे।उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है।
निधन पर डब्लू यादव, उमेश यादव, मुकेश यादव, दिवाकर यादव, विशाल कुमार, सुशांत कुमार, प्रशांत कुमार, विक्की कुमार, राहुल, रॉबिन, सन्नी, अभय, विमल यादव, सिकंदर yadav, प्रभात यादव, विनोद यादव, आदित्य राज, गोलू, रवि यादव (राजद नेता), सुबोध यादव, पंकज कुमार सहित अन्य पंचायत वासियों ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया है।