एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का पूर्व विधायक ने किया उदघाटन…लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है: पूनम देवी यादव
एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का पूर्व विधायक ने किया उदघाटन…लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है: पूनम देवी यादव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बछौता पंचायत स्थित मैदान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहरसा, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया,समस्तीपुर एवं पटना सहित विभिन्न जिलों की टीमों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। उद्घाटनकर्ता के रूप में पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव ने खिलाड़ियों से परिचय लेने के उपरांत अपने संबोधन में उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल कूद बच्चों और बच्चियों के लिए बहुत जरूरी है। खेल कूद शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास में भी मदद करता है।हमने तो हमेशा युवाओं को खेल कूद में हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया है।समस्तीपुर एवं खगड़िया की महिला टीम ने खुशी ज़ाहिर करते हुए पूनम देवी यादव का आभार प्रकट किया।उन्होंने अपनी खुशी बयान करते हुए कहा कि हमें ऐसे ही प्रोत्साहन मिलते रहे तो हम बिहार ही नहीं देश का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे। मौके पर उपस्थित आयोजनकर्ता गुलाम खान, मोंटी कुमार,सुजीत कुमार,मनीष कुमार एवं रमाशंकर कुमार ने भी पूर्व विधायक की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस प्रतियोगिता में आने से युवाओं में एक अच्छा संदेश जाएगा और खेल के प्रति जागरूकता फैलेगा। जो की समाज के बेहतरी के लिए बहुत जरूरी भी है। इस मौके पर मौजूद आर्किटेक साम्ब वीर यादव ने भी आयोजकों को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress