रमा डेंटल केयर में प्रत्येक सोमवार मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर… मरीजों की दांतों की होगी मुफ्त जांच: डॉ के कनिका
रमा डेंटल केयर में प्रत्येक सोमवार मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर… मरीजों की दांतों की होगी मुफ्त जांच: डॉ के कनिका
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आपने जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए कई लोगों को देखा होगा. ठीक इसी तरह की तस्वीर खगड़िया से निकलकर सामने आई है, जहां मुंह और दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. के कनिका प्रत्येक सोमवार को अपने क्लीनिक में मुफ्त में मरीजों का इलाज करती हैं. प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय सर्वोदय नगर, केंद्रीय विद्यालय समीप दंत चिकित्सक डॉ के कनिका द्वारा स्थापित रमा डेंटल केयर में प्रत्येक सोमवार मुफ्त दंत परीक्षण शिविर लगाया जा रहा है। डॉ के कनिका कहा कि आज दांतों से संबंधित बीमारियों के प्रति लोग ज्यादा गंभीर नहीं है, पर दांतों की बीमारी से विभिन्न रोगों का खतरा हो सकता है। समय-समय पर अपनी दांतों की जांच जरूर कराएं। मालूम हो कि इस प्रत्येक सोमवार को जिले के सैकड़ों जरूरत मंद मरीजों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर एवं अपने दांतों ,मुंह एवं जबड़ा से संबंधित रोगों का जांच करवा रहे हैं। इस शिविर में मुफ्त दवाई के साथ साथ उचित परामर्श दिया जा रहा है। इलाज में भी मरीजों को राहत पहुंचाई जा रही है। रामा डेंटल केयर क्लिनिक के संचालक डॉ. के कनिका बताया कि कई लोगों के पास रुपए नहीं होते है. रुपए के अभाव के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं. ऐसे में बीमारी बढ़ती चली जाती है, जो शरीर के लिए खतरनाक साबित होने लगती है. ऐसे मरीजों का हर सोमवार को फ्री में परामर्श सहित इलाज करते हैं. अगर दांतों में दर्द या किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ हो और आपके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप किसी भी सोमवार को रामा डेंटल केयर पहुंच जाएं. डॉ के कनिका ने बताया कि इस रामा डेंटल केयर का ओपनिंग विगत 9 जुलाई 2024 को हुआ था। क्लीनिक के खुलने से अब इलाके के लोगों को बाहर शहरों में दांत के इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा। यहां दांत संबंधित सभी रोगों का इलाज ,उच्चतम क्वालिटी का दात, फिस्ट फुल सेट,दांत का टेढ़ापन सुधार,क्लिप लगाया जाएगा।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress