05 दिसम्बर को तेजस्वी यादव आयेंगे खगड़िया… “कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम” में होंगे शामिल : मनोहर यादव 

05 दिसम्बर को तेजस्वी यादव आयेंगे खगड़िया… “कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम” में होंगे शामिल : मनोहर यादव

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज (03 दिसंबर 2024)  कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय खगड़िया में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खगड़िया में “कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम” की तैयारी को लेकर पूर्व MLC प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के अध्यक्षता में जिला कमिटी ,प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के साथ अतिआवश्यक बैठक खगड़िया जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया के अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि 05 दिसम्बर को खगड़िया के कोशी कॉलेज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव “कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम” होना है इसलिए आज तैयारी को लेकर बैठक की गई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनका हौसला अफ़जाई करेगें।

कल सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की हुई ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इसे रद्द करना पड़ा। बिहार में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं हो रही जिसमें BJP-JDU की घालमेल वाली सत्ता प्रायोजित धांधली नहीं हो रही है।

गड़बड़ी सबके सामने आ गई तो मजबूरी में यह सरकार उसे रद्द करती है अन्यथा परीक्षा को साफ-सुथरा करार दे परीक्षा माफिया से हुई कमाई का बंदरबांट कर लिया जाता है। क्या यह सत्य नहीं है कि सभी परीक्षाओं के पेपर लीक माफ़िया के कर्ता-धर्ता प्रदेश के मुखिया के गृह जिले से ही संबंध रखते है? राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि 05 दिसम्बर को कोशी कॉलेज खगड़िया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ” कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम करेगें। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पार्टी के नेता को जिला कार्यालय से परिचय पत्र लेना पड़ेगा।
जब तक नीतीश-भाजपा सरकार है, कोई भी परीक्षा कदाचार मुक्त हो ही नहीं सकती है क्योंकि परीक्षा माफिया के सदस्य हर बार सरकार के ही क़रीबी निकलते हैं। क्या आपने कभी मुख्यमंत्री को किसी भी पेपरलीक पर बोलते सुना है? पेपरलीक सह परीक्षा माफिया पर उनकी चुप्पी में ही लीक का रहस्य छुपा है? यह संयोग तो नहीं हो सकता है कि सभी परीक्षाओं एवं पेपर लीक के तार हमेशा एक विशेष जिले से ही जुड़े रहते है?

देश में मौजूदा केंद्र सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर धूर्तता से काम कर रही है। आरक्षण व्यवस्था एवं आरक्षित कोटे को समाप्त किया जा रहा है। जैसे नौकरियों में दलित-बहुजन समाज के हिस्से को या तो कम कर देना या फिर न्यूनतम स्तर तक ले जाना। विश्वविद्यालयों और पब्लिक सेक्टर में इस प्रतिगामी सोच को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधार पर वैचारिक आधार दिया जा रहा है। बाजारीकरण और व्यवसायीकरण के माध्यम से हाशिये के समुदायों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से इन संस्थाओं तक पहुँचने से वंचित किया जा रहा है।वंचित-बहुजन समाज को गोलबंद करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पूर्व की भांति इस लड़ाई को मुकम्मल अंजाम तक ले जाएगा।
पूरे देश में आरएसएस और भाजपा मध्ययुगीन व्यवस्था लागू करना चाहती है जिसमें दलित बहुजन और आदिवासियों हर प्रकार से निचले पायदान पर रखना उनका ध्येय है। राजद गोलवलकर की इस विचारधारा को नेस्तनाबूद करने का संकल्प दुहराती है. कोई भी संगठन चाहे सत्ता और संसाधन में कितना भी बड़ा हो अगर दलित बहुजन एवं अल्पसंख्यक समुदाय को उनके हक से महरूम करने की राजनीति करेगा तो राजद का एक एक सिपाही उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।
ये देश सभी का है। जैसा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने कहा है वस्त्र, भोजन और धर्म का फर्क हो सकता है लेकिन हम हमेशा एक थे और एक ही रहेंगे। अनेकता में एकता हमारी पहचान रही है। इस पहचान को ख़त्म करने का मंसूबा रखने वाले खुद ख़त्म हो जायेंगे।
बैठक में जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार,अजीत सरकार,जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार जिला उपाध्यक्ष कुमारी बेबिरानी, प्रमोद यादव,जिला महासचिव चन्दन सिंह, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव,शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय कुमार माँझी, खगड़िया प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश कुमार, बेलदौर नगर अध्यक्ष संजय ताँती, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित बाबू,व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शम्भू चौरसिया, राजद नेता इकरामुल हक,मुकेश गाँधी, युवा राजद नेता विक्की आर्या, रौशन कुमार,युवा राजद मानसी नगर अध्यक्ष रविश यादव,अजित तिवारी सहित दर्जनों नेता मौजूद थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close