खगड़िया: पुनः अपने क्षेत्र और जिला परिषद के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ: कृष्णा कुमारी यादव, जिप अध्यक्ष
खगड़िया: पुनः अपने क्षेत्र और जिला परिषद के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ: कृष्णा कुमारी यादव, जिप अध्यक्ष
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में खगड़िया जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने समाहरणालय पंचायत शाखा, कार्यालय, खगड़िया के ज्ञापांक 1616 दिनांक 25 नवम्बर 2024 के माध्यम से श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव को क्षेत्र संख्या-11, बेलदौर की जिला परिषद सदस्य और जिला परिषद अध्यक्ष पद पर पुनः बहाल कर दिया है। उक्त आदेश माननीय पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका सी.डब्ल्यू.जे.सी. संख्या-4137/2024, कृष्णा कुमारी यादव बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य के मामले में 22 नवंबर 2024 को पारित आदेश के तहत लागू किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अधोहस्ताक्षरी के ज्ञापांक-103/पं०, दिनांक 22 जनवरी 2024 को विलोपित किया जाता है। इसके परिणामस्वरूप, श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव न केवल क्षेत्र संख्या-11, बेलदौर की जिला परिषद सदस्य के रूप में यथावत बनी रहेंगी, बल्कि उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर भी पुनःस्थापित किया जाता है। इस निर्णय के बाद कृष्णा कुमारी यादव ने न्यायपालिका पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह आदेश न्याय और सच्चाई की जीत है। उन्होंने उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पुनः अपने क्षेत्र और जिला परिषद के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जिला प्रशासन द्वारा इस आदेश के कार्यान्वयन के बाद खगड़िया में राजनीतिक हलचल थमने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर लंबे समय से चर्चा हो रही थी।
जिलाधिकारी के इस निर्णय से जिला परिषद की कार्यवाही अब पुनः सुचारू रूप से संचालित होने की संभावना है।
वहीं जदयू के कद्दावर नेता व पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह तथा दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव को पुनः जिप अध्यक्ष पद पर पुनर्स्थापित किये जाने पर न्यायालय व जिला पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया और श्रीमती यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है ।उक्त द्वे नेताओं सहित क्षेत्र के लोग इस फैसले से संतोष व्यक्त कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि अध्यक्ष पद पर उनकी पुनर्स्थापना से स्थानीय विकास कार्यों में तेजी आएगी।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress