लोक आस्था के महापर्व छठ में घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी : रणवीर, पूर्व वार्ड पार्षद
लोक आस्था के महापर्व छठ में घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी : रणवीर, पूर्व वार्ड पार्षद
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ 01 नवंबर को पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं-30 स्थित योगिराज डॉ०रामनाथ अघोरी छठ घाट का जायजा लिया। उन्होंने महसूस किया कि इस वर्ष गंडक नदी के जलस्तर में दूसरी बार अधिक पानी आ जाने के कारण अघोरी स्थान छठ घाट में सीढ़ी पर बाढ़ के पानी के साथ आये मिट्टी जम गया है और दीपावली के पहले लोगों द्वारा कलश आदि का जो विसर्जन किया गया है , जिस कारण काफी गंदगी है।
उन्होंने छठ घाट की साफ सफाई एवं सीढ़ी पर जमे कीचड़ ,मिट्टी एवं कचड़ा को हटाने को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार से मिलकर बात किया कि लोकआस्था का महापर्व छठ पर्व का कुछ दिन ही शेष रह गया है इसलिए छठ घाट की सफाई कराया जाय।नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार ने आश्वस्त कराया कि कल से सफाई शुरू करवा देते हैं।
योगिराज डॉ०रामननाथ अघोरी छठ घाट का आज से सफाई होना शुरू हो गया है। वे अपनी निगरानी में पहले सफाईकर्मी से सीढ़ी का कचड़ा साफ कराया और उसके बाद अतिरिक्त मजदूर रखकर सीढ़ी पर बाढ़ में आये मिट्टी को हटवा रहे हैं ताकि छठ व्रती तथा श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो।
अघोरी स्थान छठ घाट पर लोकआस्था के महापर्व छठ में घाट पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम ,सीसीटीवी कैमरा और सहायता शिविर आदि की व्यवस्था की जायेगी।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress