खगड़िया: सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट कार्यालय में 19 लोगों को पंप डीलरशीप का आशय पत्र मुख्य अतिथि सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने सौंपा… बिहार एवं झारखंड के सभी जिलों में सरिता डीजल पंप को स्थापित करने की हमारी योजना है- डायरेक्टर अंकित गौरव
खगड़िया: सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट कार्यालय में 19 लोगों को पंप डीलरशीप का आशय पत्र मुख्य अतिथि सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने सौंपा… बिहार एवं झारखंड के सभी जिलों में सरिता डीजल पंप को स्थापित करने की हमारी योजना है- डायरेक्टर अंकित गौरव… खगड़िया/कोशी एक्प्रेस/प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय चित्रगुप्तनगर, वार्ड संख्या 14 स्थित सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट कार्यालय द्वारा रविवार को पंप डीलरशीप का वितरण शुरू किया गया। डीलरशीप वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने अपने हाथों से अलग अलग जिले के कई व्यवसाईयों के बीच पंप डीलरशीप का आशय पत्र वितरण किया।
मालूम हो कि डीलरशीप आयोजित कार्यक्रम में सदर एसडीआ धर्मेंन्द्र कुमार ने कहो ने कहा कि खगड़िया जिले के लिए यह गौरव की बात है कि खगड़िया जैसे पिछड़े जिले में डीजल निर्माण कंपनी स्थापित कर लोगों को स्वरोजगार का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने सरिता डीजल के डायरेक्टर अंकित गौरव से डीलरशीप वितरण एवं इससे जुड़े तमाम जानकारी प्राप्त किया तथा पंप स्थापित करने से लेकर किसानों को इससे होने वाले फायदे पर चर्चा की।
वहीं डायरेक्टर अंकित गौरव ने बताया कि प्रथम चरण में 19 लोगों के आवेदनों स्वीकृत कर पंप डीलरशीप का आशय पत्र सौंपा गया। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा बिहार एवं झारखंड के सभी जिलों में सरिता डीजल पंप को स्थापित करने की योजना है, जिसके लिए पेट्रेालियम अधिनियम के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। डायरेक्टर ने बताया कि डीलरशीप के इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी के बेवसाईट से पंप डीलरशीप का आवेदन भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मौके पर डीलरशीप पाने वाले कई जिले के व्यवसाई मौजूद थे।:
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।