खगड़िया: लेट्स इन्स्पायर बिहार अभियान को सशक्त करने में आप सभी का सहयोग चाहता हूँ : विकास वैभव, आईजी 

खगड़िया: लेट्स इन्स्पायर बिहार अभियान को सशक्त करने में आप सभी का सहयोग चाहता हूँ : विकास वैभव, आईजी 

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 21 जुलाई 2024 को इन्स्पायर बिहार अभियान खगड़िया चैप्टर का बैठक जिला अतिथि गृह मे अभियान के संरक्षक विकास वैभव (आईजी) की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे जिला कमिटी के मुख्य सह-समन्वयक हेमंत कुशवाहा, सोनू अग्रवाल , निर्मल देव, राम तनिक मंडल, प्रदुम्न कुमार, नागेन्द्र त्यागी, निशांत शेखर, शिल्पी कुमारी, रानी कुमारी के साथ अनेक समन्वयक उपस्थित हुए थे । श्री वैभव ने कहा कि खगड़िया में एल आई बी को सशक्त करने में आप सभी का सहयोग चाहता हूँ । जैसा कि आप सभी अवगत हैं, अभियान के खगड़िया अध्याय के अन्तर्गत अनेक समन्वयक पूर्व से ही निर्धारित रहे हैं । सभी के सहयोग के कारण ही वे हर पंचायत तक पहुंच सके तथा 10 दिसंबर, 2023 को बेगूसराय में ऐतिहासिक नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद का आयोजन संभव हो सका । अभियान को आगे बढ़ाने तथा हर पंचायत में अध्यायों की स्थापना के लिए खगड़िया में जिला स्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर निम्नलिखित समन्वयकों की नितांत आवश्यकता है ।शीघ्र ही सभी नव चयनित समन्वयकों को उनके निर्धारित दायित्वों का मनोनयन पत्र एक कार्यक्रम आयोजित कर समर्पित करते हुए अभियान को आगे बढ़ाने का दायित्व देना प्रस्तावित है। सभी सदस्यों से अनुरोध किया जाएगा कि 15 अगस्त तक अभियान को सशक्त करने हेतु अपना मनोनयन शीघ्र भेज देंगे दायित्वों की सूचि (जिला एवं प्रखंड स्तर के लिए सभी दायित्वों पर व्यक्तियों की आवश्यकता है) बैठक में खगड़िया अध्याय के मुख्य सह-समन्वयक नागेन्द्र सिंह त्यागी , सुभाष चंद्र जोशी, निर्मल देव ,रामतनिक मण्डल , प्रद्युमन सिंह ,रघुवीर ,निशांत शेखर , मुन्ना प्रताप (मुखिया), सोनू अग्रवाल ,सुमित कुमार ,रवींद्र पोद्दार ,राजू कुमार ,पिंटू राम ,विक्की ,शिल्पी सिन्हा, रानी कुमारी सहित अनेक समन्वयक उपस्थित थे । मालूम हो कि बिहार में वर्तमान में 91,000+ व्यक्ति व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से अभियान के साथ जुड़ चुके हैं । हेमंत कुशवाहा ने बताया कि 2028 तक बिहार के हर पंचायत में शिक्षा, समता और उद्यमिता के मंत्रों के साथ तथा पूर्वजों की बृहत दृष्टि के पुनर्धारण के साथ अध्याय स्थापित करते हुए हर ग्राम-नगर के जन-जन तक पहुंचना है !

 

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close