खगड़िया छात्र राजद व कॉलेज संघ नेता निखिल कुमार ने सांसद को ज्ञापन सौंपा… कोशी महाविद्यालय परिसर में हाई माक्स लाइट लगाने की मांग…
खगड़िया छात्र राजद व कॉलेज संघ नेता निखिल कुमार ने सांसद को ज्ञापन सौंपा… कोशी महाविद्यालय परिसर में हाई माक्स लाइट लगाने की मांग…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज छात्र राजद व कॉलेज संघ नेता निखिल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कोशी महाविद्यालय में हाई माक्स लाइट लगाने के लिए सांसद चौधरी मेहबूब अली केसर से मिलकर लिखित आवेदन सौंपा है । छात्र नेता निखिल कुमार ने कहा की सांसद योजना अंतर्गत जिले भर में हाई मार्क्स लाइट लगाया जा रहा है। कोशी महाविद्यालय में भी हाई मार्क्स लाइट लगाने के लिए आवेदन गया है। देखने वाली बात यह होगी कि खगड़िया सांसद कोसी क्षेत्र के शिक्षा कैंब्रिज कहे जाने वाले एवं उनके क्षेत्र में एकमात्र उच्च शिक्षा स्नाकोत्तर कोशी महाविद्यालय के लिए कितना तात्पर्य है। वही उन्होंने अफसोस जाहिर कर बताया कि जब से नए कोशी महाविद्यालय प्राचार्य अपने पद संभाले हैं कॉलेज के विकास कार्य में कोई भी पहल नहीं किया गया हैं, ऐसे प्राचार्य से क्या ही उम्मीद करना है। हाई मार्क्स लाइट लग जाने से कोशी महाविद्यालय के प्रांगण में रात को स्वच्छ वातावरण बनेगा वहीं रोशनी का अभाव भी दूर होगी। उक्त आवेदन के माध्यम से सांसद जी को ज्ञात करवाया की महाविद्यालय प्रगाण में बिहार सरकार कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में प्रथम ओबीसी छात्रवास वहीं दूसरा अल्पसंख्यक छात्रवास सुचारू रूप से चल रही है और भविष्य को देखते हुए अर्धनिर्मित महिला छात्रावास,सामान्य छात्रवास और एससी एसटी छात्रावास भी है। वही छात्र नेता और प्रिंस कुमार ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले जिला योजना पदाधिकारी से हाई माक्स लाइट लगाने के लिए बात हुई थी तो कहा गया की आदेश मिलते ही लगा दिया जायेगा।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress