किडजी प्री school में वार्षिक खेल दिवस का हुआ आयोजन.. नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति…
किडजी प्री school में वार्षिक खेल दिवस का हुआ आयोजन.. नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज जयप्रकाश नगर स्थित किडजी प्री स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाया गया। मालूम हो कि एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में कई तरह के खेलों का आयोजन हुआ।जिसमें बच्चों ने पूरे मन से भाग लिया। जब वे खेल रहे होते हैं जीत की भूख उनकी आंखों में साफ-साफ दिखती है। वे जीतने के लिए खेलते हैं। जीतने के लिए सारा दम लगा देते हैं और,नहीं जीतने पर उनके चेहरे का भाव देखने लायक होता है। किड्जी प्री स्कूल भी यही चाहता है,बच्चों में जीतने की ललक हो। पहले का कहावत था खेलोगे कूदोगे होगे खराब,लेकिन अब कहावत बदल गया है खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब। प्री स्कूल का मतलब भी यही है जिससे आप और हम खेल समझते हैं वह बच्चे का पढ़ाई है। वह उनके विकास के लिए जरूरी है। खगड़िया आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविंद राठौर स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, उन्होंने कहा हम खेलों को कैरियर के तौर पर अपना सकते हैं। बच्चों को अच्छा खेल प्रशिक्षण देकर इसके लिए तैयार किया जा सकता है कि वह निकट भविष्य में खेल की दुनिया में अपनी बड़ी भूमिका निभा सके। इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट खगड़िया जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लव रणधीर ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को खेल के बारीकियों को अभी से बताकर आगे उनका स्तर निखारा जा सकता है। खगड़िया जिला हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार ने कहा किडजी प्री स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाने के पीछे यही विश्वास काम कर रहा है कि इन्ही बच्चे में से ऐसे भी निकलेंगे जो,आगे चलकर ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने की क्षमता रखेंगे। यह बच्चों का सीखने का सही वक्त है। किडजी प्रीस्कूल के प्रबंध निदेशक प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है उन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है वह किसी भी चुनौतियां का सामना कर सकते हैं जो उनके जीवन जीने के लिए जरूरी है। समाजिक सरोकार के पंकज ने कहा इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए भी जरूरी होते हैं। कुल मिलाकर कहें तो कार्यक्रम अपने उद्देश्य में सफल रहा। इसे सफल बनाने में स्कूल के सेंटर हेड श्वेता कुमारी, टीचर आलिया तबस्सुम, स्नेहा कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रशांत कुमार का भी योगदान महत्वपूर्ण रहा। उपस्थित अभिभावक भी खेल में सम्मिलित होकर बच्चों के साथ आनंदित हुए।उन्हें भी अपने बचपन का याद आया। उपस्थित गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों से यह वादा कि आगे इससे भी अच्छा परफॉर्मेंस आपको देखने को मिलेगा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक